सीता समाहित स्थल
सीता समाहित स्थल (सीतामढ़ी) मंदिर भदोही जिले में स्थित है। यह मंदिर इलाहबाद और वाराणसी के मध्य स्थित जंगीगंज बाज़ार से ११ किलोमीटर गंगा के किनारे स्थित है। मान्यता है कि इस स्थान पर माँ सीता से अपने आप को धरती में समाहित कर लिया था। यहाँ पर हनुमानजी की ११० फीट ऊँची मूर्ति है जिसे विश्व की सबसे बड़ी हनुमान जी की मूर्ति होने का गौरव प्राप्त है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा इलाहाबाद हवाई अड्डा (75 किमी) और वाराणसी हवाई अड्डा (86 किमी) है
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन भदोही (40 किमी) और मिर्जापुर (44 किमी) हैं
सड़क के द्वारा
यह जगह इलाहाबाद और वाराणसी के बीच गंगा नदी की तरफ ग्रांड ट्रंक रोड से करीब 12 किलोमीटर दूर है।