बंद करे

स्वास्थ्य

डायल 108 को एम्बुलेंस को कहीं भी कॉल करने के लिए

डायल 102 गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस कॉल करने के लिए

राष्ट्रीय स्वास्थ्य हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: 1800-180-1104 (एनएचपी वॉयस वेब)

सरकारी अस्पताल के मरीजों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145

उत्तर प्रदेश सरकार, मेडिकल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य स्थिति और जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

शहरी और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, विभाग उत्तर प्रदेश राज्य में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।

जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) में भदोही में चिकित्सा संबंधी गतिविधियों की निगरानी के लिए इस विभाग से संबंधित सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख कार्यक्रम-

  • मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • नियमित टीकाकरण कार्यक्रम
  • परिवार नियोजन कार्यक्रम
  • कम्यूनिटी प्रोसैस कार्यक्रम
  • एम्ब्युलेन्स सेवा
  • राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन NUHM
  • राष्ट्रीय कार्यक्रम
  • प्रधान मंत्री एवम मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना

महत्वपूर्ण योजनाए (संक्षेप) मे

जननी सुरक्षा योजना (जे0एस0वाई):- इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले संस्थागत प्रसव हेतु रू0 1400.00 प्रति लाभार्थी को दिया जाता है, शहरी क्षेत्र में होने वाले संस्थागत प्रसव हेतु रू0 1000.00 प्रति लाभार्थी तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली गर्भवति महिला के घरेलू प्रसव हेतु रू0 500.00 प्रति लाभार्थी की दर से दिया जाता है I
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः- प्रत्येक माह की 09 तारिख को समस्त गर्भवती महिलओं को गर्भ के द्वितीय / तृतीय तिमाही में कम से कम एक बार विशेषज्ञ अथवा एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक की देख-रेख में निःशुल्क प्रसव पुर्व गुणवत्तापरक जाचों एंव उपचार से अच्छादित किया जाता है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना:- प्रत्येक गर्भवती महिला को प्रथम शिशु के जन्म पर तीन किश्तों में रू0 5000.00 प्रदान किया जाता है। उपरोक्त कार्यक्रम में लक्ष्य 34974 के सापेक्ष 28705 माताओं को लाभान्वित किया गया ।

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

सिक न्यूबार्न केयर इकाई, (एस0एन0सी0यू0):- इस कार्यक्रम के अन्तर्गत गम्भीर नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदोही पर दिनांक 09.02.2021 से संचालित किया गया है।
न्यू बार्न स्टेबलाइजेशन इकाई (एन0बी0एस0यू0):- इस इकाई को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में स्थापित किया गया है।
पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0):- इस इकाई को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में स्थापित किया गया है। इसके अन्तर्गत अतिकुपोषित बच्चों को उपचार किया जाता है। एन0आर0सी0 के अन्तर्गत कुल 33 बच्चों को अब तक उपचारित किया गया।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0के0एस0के0):-
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक तथा सामुदायिक आधार पर किशोरों को सप्ताहिक आयरन व फोलिक एसिड प्रदान किया जाता है तथा पीयर एजुकेशन एंव माहवारी स्वच्छता के बारे में काउंसलिगं की जाती है।

नियमित टीकाकरण

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में जानलेवा बिमारियों से बचाव हेतु राष्ट्रीय टीकाकरण माइक्रों प्लान के अनुसार बच्चों को वैक्सिन दी जाती है, साथ ही विटामीन-ए की खुराक दी जाती है इसके अतिरिक्त गर्भवति महिलाओं को टी0डी0 से प्रतिरक्षित किया जाता है। जनपद के ग्रामिण एंव नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक बुद्धवार एंव शनिवार को माइक्रोप्लान के अनुसार सत्र आयोजित किया जाता है।

परिवार कल्याण कार्यक्रम

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्र्तगत प्रत्येक माह की 21 तारिख को समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें परिवार नियोजन से सम्बन्धित समस्त सुविधायें उपलब्ध कराते हुयें काउंसलिग की जाती है। पुरूष बन्ध्याकरण 32 के सापेक्ष 31, महिला नसबन्दी 4679 के सापेक्ष 2901, पी0पी0आई0यू0सी0डी0 2693 के सापेक्ष 2168, आई0यू0सी0डी0 6334 के सापेक्ष 3890 प्रगति प्राप्त की गयी है।

कम्युनिटी प्रोसेस

हैल्थ एंण्ड वेलनेस सेन्टर:- इस योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 53 उपकेन्द्र निर्माण एंव ब्राण्डिग होना है, जिस पर 49 का निर्माण हो गया है और क्रियशिल है 17 अति0 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्माण एंव ब्राण्डिंग हो गया है।

एम्बुलेंन्स सेवा

वर्तमान में जनपद में 108 एम्बुलेन्स कुल 18, उपलब्ध एवं क्रियाशील है, एंव 102 एम्बुलेंन्स सेवा में कुल 20 एम्बुलेन्स उपलब्ध एवं क्रियाशील है। इसके अतिरिक्त 03 एडवांस लाइफ सपोर्ट (ए0एल0एस0) एम्बुलेंस क्रियाशील है।

क्वालिटी ऐश्योरेस कार्यक्रम

क्वालिटी ऐश्योरेस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में जिला स्तरीय चिकित्सलय, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अच्छादित जिनका भारत सरकार के निर्धारित मानकानुसार सुदृढीकरण किया जाना है, जिससे कि चिकित्सा इकाईयों नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एन0क्य0 ए0सी0) प्राप्त कर सकें, जिसमें जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्स कंसल्टेन्ट, जिला चिकित्सालयों पर हास्पिटल मैनेजर नियुक्त है।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन NUHM

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन NUHM:- इसके अन्तर्गत जनपद में एक नगरीय प्रा0स्वा0केन्द्र- नई बाजार भदोही में स्थापित एवं क्रियाशील है। जिसमें एन0एच0एम0 सम्बन्धित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाता है।

राष्ट्रीय कार्यक्रम

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम- इसके अन्तर्गत जनपद में मन कक्ष महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में संचालित है जिसमें मानसिक रोगियों का उपचार किया जाता है।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम- इस योजना के अन्तर्गत जनपद में तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार एवं तम्बाकू से होने वाले हानियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है।
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम (आर0एन0टी0सी0पी0)-इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों में उपचार हेतु आये हुये ऐसे रोगी जिनको 2 सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी आ रही है, का बलगम जांच क्षयरोग हेतु कराया जाता है।
राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम राष्ट्रीय अन्धता निवारा कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, एम0बी0एस0 भदोही, सुरियावां, गोपीगंज में मोतिया बिन्द के निःशुल्क आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। 7990 के सापेक्ष 5561 मोतिया बिन्द के आपरेशन किया गया है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मच्छरों से फैलने वाले रोग मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, जे0ई0 एवं ए0ई0एस0 तथा बालू मख्खी के द्वारा फैलने वाले काला जार रोग की जांच एवं उपचार समस्त स्वास्थ्य इकाईयों के द्वारा किया जाता है।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम– उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत नये कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाती है एंव कुष्ठ रोगियों का उपचार किया जाता है।

प्रधान मंत्री एवम मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना

इस योजना के अन्तर्गत चिन्हित बी0पी0एल0 लाभार्थियों को गम्भीर बिमारियों के इलाज हेतु 05 लाख प्रतिवर्ष की बीमा योजना का प्रावधान है।
आयुश्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अच्छादित परिवारों की संख्या 94967 है
मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अच्छादित परिवारों की संख्या 22545 है 134626 लाभार्थियों का गोलडेन कार्ड बनवाया गया।
इम्पैनल्ड निजी चिकित्सालयों की संख्या 24, आरोग्य मित्रों की संख्या 24 है।
इम्पैनल्ड राजकीय चिकित्सालयों की संख्या 7, आरोग्य मित्रों की संख्या 7 है।
उक्त योजना में किये गये उपचारों की कुल संख्या 9364 है।